मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान MPPSC व राज्य की अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी ऐतिहासिक , भौगोलिक , आर्थिक एवं संस्कृतिक तथ्यों के अध्यायवार सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है । देश के प्रत्येक राज्य का अपना इतिहास रहा है ।
भारत को जानने के लिए हमें राज्यों का अध्ययन करना चाहिए राज्यों के विषय में जानना भी आवश्यक हो जाता है , क्योंकि हम इनके माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़ने में सक्षम होते है । ये हमारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए सही दिशा प्रदान करती है
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञानएक :- एक परिचय
❍राज्य का गठन – 1 नवंबर 1956
❍ राजधनी – भोपल
❍क्षेत्रफल – 308252 वर्ग किमी
❍ जनसंख्या – 7,26,26,809
❍मुख्य भाषा – हिंदी और उर्दू
❍ राजकीय वृक्ष – बरगद
❍ राजकीय फसल – सोयाबीन
❍ राजकीय पशु -ब्रांडेरी बारहसिंघा
❍ राजकीय पक्षी – दूधराज
❍कुल जिले – 51
❍ तहसील – 364
❍ विकासखंड – 313
❍ ग्राम पंचायत – 23,006
❍ ग्राम – 54903
❍सबसे बड़ा जिला – छिंदवाड़ा
❍सर्वाधिक जनसंख्या – इंदौर
❍नृत्य – राई
❍खेल – मलखम्ब
❍पुष्प – लिली
❍उच्च न्यालय – जबलपुर
❍जनसँख्या घनत्व – 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
❍स्थिति – 21”6 उत्तरी अक्षांश से 26”30 उत्तरी अक्षांश तथा
74”9 पूर्वी देशांतर से 82”48 पूर्वी देशांतर में स्थित है
❍सीमाएं – उत्तर में उत्तर प्रदेश , पूर्व में छत्तीसगढ़ , दक्षिण में महाराष्ट्र ,
पश्चिम में गुजरात , तथा उत्तर-पश्चिम में राजस्थान से लगी है।