हरियाणा की कल्याणकारी योजनाए | Haryana GK

Spread the love

 1). कल्याणकारी संबंधित हरियाणा की प्रमुख योजनाएं

1.1). पितृत्व लाभ योजना

1.2). परिवार पहचान पत्र योजना

1.3). मुख्यमंत्री परिवार सम्बंधी योजना

1.4) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

 

कल्याणकारी संबंधित हरियाणा की प्रमुख योजनाए

पितृत्व लाभ योजना

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में श्रम विभाग के माध्यम से चली जाएगी और यह योजना पंजीकृत श्रमिकों मजदूरों के लाभ के लिए है योजना है। इस योजना के तहत भवन और निर्माण मजदूरों, श्रमिकों को नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए 21,000 (15000 वित्तिय सहायता और 6000 महिला को पौष्टिक आहार ) रुपये सहायता दी जाएगी

 

परिवार पहचान पत्र योजना

इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था इस योजना को PPP के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में परिवार की सारी जानकारी प्राप्त एक ही कार्ड से प्राप्त कर सकते है। और यह हरियाणा की प्रमुख योजनाएं में योजना में से एक है क्योंकि यह हर परिवार के ज़रुरी कर दी गई है

 

मुख्यमंत्री परिवार सम्बंधी योजना

इस योजना का शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सामज के कुछ परिवारों को आर्थिक सहायता देने जिनके पास कमाने का कोई साधन नहीं है इस योजना के तहत 6000 रुपये प्रति मास दिया जांयगे लेकिन उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख व 2 एकड़ से भूमि कम हो

हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

यह योजना फरवरी 2006 सिरसा और महेंद्रगढ़ में शुरू हुई उसके बाद अप्रैल 2008 से सभी जिलों में लागू की गई ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चलाई जाएगी इसमें हर परिवार को कम से कम 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा और यह रोजगार उनके निवास स्थान से 5 किमी के दायरे में ही दिया जाएगा

 

 समाजिक सम्बंधित हरियाणा की प्रमुख योजनाए

थारी पेंशन थारे पास योजना

सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत आती है और इस योजना के तहत कुल 6752 गाॅंवो को सीधा बैंक से जोड़ा जाएगा और दूर दराज के गांवों में मोबाइल बैंक से जोड़ा जाएगा

अटल पेंशन योजना

यह 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई लेकिन इसकी शुरुआत 1 जून 2015 से की गई,यह संस्थागत वित्त विभाग के अंतर्गत आती है इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध और उनको 1000 से 5000 तक गारंटी शुद्ध पेंशन 60 वर्ष की आयु से मिलेंगी

समितियों का ऑनलाइन पंजीकरण

27 मई 2015 को लागू की गई थी उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत आती है

सी फाॅर्म ऑनलाइन पंजीकरण

23 मई 2015 को लागू की गई थी यह भी उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत आती है

हर समय सिटीजन पोर्टल

यह योजना 1 जनवरी 2015 को लागू की गई थी और यह पुलिस विभाग के अंतर्गत आती है इस योजना से आप घर बैठे पुलिस वेरिफिकेशन व चरित्र प्रमाण तक आदि की वेरिफिकेशन घर बैठे कर सकते हैं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रामीण विकास तरुण योजना

यह 12 जनवरी 2015 झज्जर जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य के लागू की गई थी और यह पंचायत एवं विकास के अंतर्गत आती है इस योजना के तहत सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाना व ग्रामीण युवाओं को स्वयंसेवी बनना व गाॅंव में परिवर्तन लाना

मध्यान भोजन योजना

यह योजना 15 अगस्त 2014 , हरियाणा के सभी स्कूलों में लांच की गई है ताकि बच्चों भरपेट भोजन मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *