रीट- परीक्षा 2021 (REET- 2021) के आवेदन पत्र के सम्बन्ध में प्रश्न व उनके उत्तर

Spread the love

रीट – परीक्षा 2021 (REET- 2021) के आवेदन पत्र को लेकर छात्रों में दुविधा फैली हुई है। इसके आदेवन से लेकर फीस भरने की प्रकिर्या तक।  हम आप को ऐसे ही कुछ सामान्य प्रश्नो का उत्तर देने जा रहे है जिससे आप इस परीक्षा का आवेदन सही प्रकार से कर सके 

 

 

1. मैं रीट परीक्षा 2021 का आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करूं ?

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के लिंक पर  REET 2021 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिए गए सैंपल फॉर्म को डाउनलोड कर भर ले यह सैंपल फॉर्म आप की सुविधा हेतु तत्पश्चात पोर्टल पर दिए गए लिंक Register & General Fee Challan For REET – 2021  पर क्लिक करें उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम पिता का नाम माता का नाम जन्म दिनांक और मोबाइल नंबर भरे इसके पश्चात दूसरे सेक्शन में परीक्षा का लेवल (प्रथम, द्वितीय ) का चयन करें परीक्षा का लेवल चयन करते करने के पश्चात पेमेंट मोड ऑप्शन से ऑप्शन चैन कर संबंधित बैंक का चालान जनरेट करें चालान जनरेट करने से पूर्व समस्त जानकारी जांच लें कि वह पूर्ण रुप से सही है अथवा नहीं समझ जानकारी सही होने के पश्चात चालान जनरेट करें एवं चालान जमा करते कराएं ( इस संबंध में वेबसाइट पर दिए सैंपल वीडियो के माध्यम से भी आप जानकारी ले सकते हैं )

 

 2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात नाम पिता का नाम माता का नाम जन्म दिनांक मोबाइल नंबर मे किस प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है या नहीं ?

आवेदन उक्त सूचना को पूर्ण रूप से जांच लें क्योंकि चालान जनरेट करने के पश्चात इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन/परिवर्तन नहीं किया जा सकता

 

3. क्या शुल्क जमा करने के पश्चात किसी भी स्थिति में लौटाया जा सकता है या नहीं ?

आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात किसी भी परिस्थिति में नहीं लौटाया जाएगा

 

4. लेवल कौन सा सेलेक्ट करूं ?

क्लास लेवल में लेवल – 1 (कक्षा 1 से 5 हेतु)  लेवल – 2 (कक्षा 6 से 8 हेतु) वे  दोनों लेवल के लिए आवेदन अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जिस लेवल के लिए पात्रता रखता है उसके अनुसार अपना क्लास लेवल चेक कर सकता है

 

 5. आवेदक अपना चालान कैसे जमा कराएं ?

आपको चालान जनरेट करने से पूर्व पेमेंट मोड का ऑफलाइन / ऑनलाइन का चयन करना है ऑनलाइन मोड में आपको आप द्वारा चयन किए गए बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना है ऑनलाइन पेमेंट मोड़ में ध्यान रखें कि एक बार भुगतान आपके खाते से होने के पश्चात दोबारा उसी चालान हेतु भुगतान पर क्लिक ना करें आप का भुगतान बैंक से वेरीफाई होने के तुरंत अथवा 48 घंटे का समय लगता है ऑफलाइन पेमेंट मोड में आपको चालान प्रिंट कर संबंधित बैंकों में जाकर नगद राशि जमा करानी होगी जिसका वेरिफिकेशन तुरंत अथवा 24 घंटे में हो जाएगा

 

6. आवेदन शुल्क कितना है ?

लेवल – 1 के लिए 550 रुपये

लेवल – 2 के लिए 550 रुपये

दोनो लेवल – के लिए 750 रुपये है

 

7 कैसे सुनिश्चित करें कि चालान जमा हो गया है या नहीं ?

आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिए Check Challan Payment Status  पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर चालान की वस्तु स्थिति जान सकते हैं

 

8. अगर मैं मेरा रजिस्ट्रेशन और चालान नंबर भूल गया तो कैसे पता कर सकता हूं ?

आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिए Forgot Registration/Challan Number पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर ज्ञात कर सकते हैं

 

 9 मैं रजिस्ट्रेशन पश्चात मेरा एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भर सकता हूं ?

रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात पोर्टल पर दिए गए लिंक Fill Application Form For REET-2021  पर क्लिक करें और चाही गई जानकारी सही-सही भरे
 

 

10. ऑनलाइन आवेदन फार्म में फोटो किस साइज का अपलोड करें

ऑनलाइन आवेदन फार्म में रंगीन फोटो का साइज 20KB से 100KB के मध्य होना चाहिए और हस्ताक्षर का फोटो साइज 10KB से 50KB होना चाहिए दोनों का फॉर्मेट JPEG होना चाहिए

 

11. ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट नहीं लिया अथवा खो गया तो क्या करें ?

अगर प्रिंट नहीं लिया है अथवा खो गया है तो आप पोर्टल पर Re-Print Exam Form For REET-2021 पर क्लिक कर एवं कुछ जानकारी भरकर प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं

 

12. रीट की तैयारी कैसे करें?

रीट परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में जरूरी है कि अभ्यार्थी नियमित रूप से स्वयं अध्ययन करें और रोजाना 4 से 5 घंटे नियमित तैयारी करें रीट तैयारी से जुड़े अभ्यर्थी को कुछ महत्वपूर्ण विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है मुख्य रूप से बाल मनोविज्ञान पर ज्यादा ध्यान दें और भाषा तथा राजस्थान सामान्य ज्ञान का अध्ययन नियमित रूप से करें जिससे कि वह इस परीक्षा में अधिक अंक अर्जित कर सकें

13. रीट परीक्षा के लिए कौन सी किताबें पढ़ें?

रीड तैयारी से जुड़े अभ्यार्थी अक्सर पूछते हैं कि कौन सी किताबें पढ़े किताबों के लिए कोई असमंजस नहीं रहे इसलिए रीट के लिए कुछ किताबें हैं जिनका अध्ययन करने से अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं विद्यार्थी उनका बार-बार और हर टॉपिक पर विस्तार और गहराई से अध्ययन करें

हिंदी भाषा – हिंदी भाषा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9 से 12 तक हिंदी व्याकरण की पुस्तकों का अध्ययन करें तथा साथ ही साथ हिंदी शब्द अर्थ प्रयोग पुस्तक का भी अध्ययन करें

विज्ञान/गणित  – विज्ञान विषय के लिए कक्षा 6 से 10 की राजस्थान बोर्ड की ओर से प्रकाशित पुस्तकें पढ़ें एवं इसके साथ ही साथ सामान्य विज्ञान की स्तरीय बुक से टॉपिक अवश्य पढ़ें जो आपके सिलेबस में है गणित के लिए कक्षा 6 से 10 तक की पुस्तकों का अध्ययन करें

सामाजिक अध्ययन – सामाजिक अध्ययन के लिए कक्षा 6 से 10 तक सामाजिक विज्ञान की बुक से बेटों पर पड़े जो आप के सिलेबस में है इसके साथ ही कक्षा 11 व 12 की इतिहास राजनीति विज्ञान भूगोल की पुस्तकों से भी अपने सिलेबस से जुड़े टॉपिक अवश्य पढ़ें इस विषय के विद्यार्थी राजस्थान कला संस्कृति राजस्थान भूगोल किताबों का भी अध्ययन करें

अंग्रेजी भाषा – रीट परीक्षा में अंग्रेजी भाषा को प्रथम भाषा के रूप में चयन करें संस्कृत भाषा के लिए विभिन्न विशेषज्ञों की पुस्तकों का चयन करें

 14. आवेदन भरने में अगर कोई समस्या आए तो मैं क्या करूं

इसके लिए पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं आवेदन पत्र भरने में आ रही किसी समस्या हेतु पोर्टल पर दिए गए नंबर पर कार्य कार्यालय में संपर्क करें परीक्षा शुल्क आदि की समस्या हेतु पोर्टल पर संबंधित बैंक के दिए गए नंबर पर कार्यालय समय में संपर्क करें

 

E-Mail :    reetbser@gmail.com
Help Line :   7231852585 , 8094660763
  10:00 A.M. To 5:00 P.M.

 

Bank Helpline
1.ICICI BANK7727010079, 0145-2622354
2.HDFC BANK9950614999
3.BANK OF BARODA01452644898

 

 

15. परीक्षा का पैटर्न क्या है ?

REET 2021 Level 1 Exam Pattern

SectionNo. Of QuestionsMarksTime Duration
Child Development & Pedagogy3030150 Minutes
Mathematics3030
Language-13030
Language-23030
Environmental Science3030
Total150150

 

 

REET 2021 Level 2 Exam Pattern

SectionNo. Of QuestionsMarksTime Duration
Child Development & Pedagogy3030150 Minutes
Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)3030
Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)3030
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers6060
Total150100

 

 

16. REET – 2021 महत्वपूर्ण दिनाँक 

REET 2021: Important Dates

S.No Events For REET 2021Dates
1Online Application11th January 2021
2Last Date to Apply20th February 2021 (Extended)
3REET 2021 Admit Card14th April 2021
4REET 2021 Exam Date25th April 2021

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *