हरियाणा की विद्युत व ऊर्जा परियोजनाएं | Electricity and Energy Project of Haryana

Spread the love

हरियाणा की प्रमुख विद्युत व ऊर्जा परियोजनाएं

इस लेख में हम हरियाणा की प्रमुख विद्युत व ऊर्जा परियोजनाएं के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे। किसी भी परीक्षा में हरियाणा सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले सवालों में हरियाणा की विद्युत परियोजना से सवाल देखने को मिल सकता है।अत पोस्ट को ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें

 

हरियाणा की प्रमुख विद्युत व ऊर्जा परियोजनाएं

हरियाणा राज्य के बिजली क्षेत्र में चार पूर्ण हरियाणा राज्य अंडर काम करने वाले निगम शामिल हैं। जैसे HPGCL,HVPNL,UHBVNL,DHBVNL,जो 1998 में Haryana state electricity board (HSEB) के विघटन के बाद राज्य में बिजली उत्पादन,पारेषण, वितरण और व्यापार के लिए जिम्मेदार है।

 

HSEB की स्थापना 3 मई 1967 को गई थी। 14 अगस्त,1998 को राज्य बिजली क्षेत्र का पुनर्गठन किया गया था। इसके तरह हरियाणा राज्य में विद्युत के उत्पादन औ…

 

 हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग

Haryana Electricity Regulatory commission ( HERC) जिले हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग कहा जाता है उसकी स्थापना 17 अगस्त 1998 को हरियाणा विद्युत सुधार अधिनियम,1997 के प्रावधान के अनुसार एक कार्पोरेट के रूप में की गई थी।

 

हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग( HERC) का गठन राज्य सरकार को सहायता और सलाह देने के लिए किया गया था।

इसका मुख्य कार्य बिजली क्षेत्र के विकास पर बिजली उपयोगिताओं को विनियमित के लिए और बिजली उपभोक्ताओं, बिजली संस्थाओं और उत्पादन कंपनियों आदि के हितों को संतुलित करने के लिए उचित उपाय करना।

हरियाणा राज्य विद्युत क्षेत्र के सुधार और पुनर्गठन की प्रक्रिया को शुरू करने वाले भारत का दूसरा राज्य था।

> HERC के वर्तमान चेयरमैन- sh.R.k.pachnanda,Ips

> HERC की स्थापना – 17 अगस्त,1998

 

हरियाणा की विद्युत व ऊर्जा परियोजनाएं

हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों में अलग अलग प्रकार की विद्युत परियोजनाएं चालू है जैसे कि- जल विद्युत परियोजना, गैस आधारित विद्युत परियोजना,सौर आधारित विद्युत परियोजना इत्यादि। ये सभी परियोजनाएं हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड( HPGCL) के अधीन कार्य करती हैं।

ताप आधारित विद्युत परियोजनाएं: हरियाणा विभिन्न जिलों में कुल 5 ताप आधारित विद्युत परियोजनाएं चालू है।
> राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना, खेदड़ (हिसार)

> दीनबंधु छोटूराम ताप विद्युत केंद्र यमुनानगर

> पानीपत ताप विद्युत केंद्र,आसन (पानीपत)

> अरावली सुपर तापीय विद्युत परियोजना झाड़ोली (झज्जर)

> महात्मा गांधी ताप विद्युत परियोजना झज्जर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *