CTET Exam Pattern and Syllabus in Hindi (2021) Paper 1 & 2

Spread the love

CTET क्या होता है ? इस कि तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में. अगर आप एक आदर्श शिक्षक बनना चाहते है तो आप ने सीटेट के बारे में अवश्य सुना होगा आइये इस परीक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा करे ।

सीटेट एग्जाम क्या है ?

सीटेट एग्जाम क्या है यह एक केन्द्रीय अध्यपक पात्रता परीक्षा (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) है जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION (CBSE ) . द्वारा किया जाता है इस परीक्षा का मुख्य उददेश अध्यापक की क्षमता TEACHER ABILITY को परखना है.जो विद्यार्थी सिखने और सीखने और आपने कौशल रूचि को निखरना और अध्यापक बनने का सपना देख रहे है उनके लिए इस पेशा को पसंद करना अनिवार्य है

CTET EXAM पैटर्न पेपर 1 और 2 

CTET Syllabus 2021 का Exam Pattern  पेपर 1 तथा पेपर 2 इस लेख में हम आपको CTET 2021 के Paper I अथवा Paper II के Syllabus और Exam Pattern से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। 

कक्षा 1  से 5  तक का शिक्षक बनने के लिए आप को पेपर 1 देना होता है। और यदि आप कक्षा 6  से 8  तक पढ़ाना चाहते  है तो आप को पेपर 2 देना होगा। यदि आप चाहे तो आप दोनों पेपर दे सकते है। 

 

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2021: पेपर – 1

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)

30

30

भाषा – 1 (Language I) Compulsory

30

30

भाषा – 2 (Language II) Compulsory

30

30

गणित (Mathematics)

30

30

पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)

30

30

कुल (समय 150 मिनट्स)

150 प्रश्न

150 अंक

 

सीटीईटी का एग्जाम पैटर्न 2021: पेपर – 2

 

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)

Compulsory

30

30

2.भाषा – 1 (Language I) Compulsory

30

30

3.भाषा – 2 (Language II) Compulsory

30

30

4.गणित और विज्ञान

(गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए)

या

5. सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान

(सोशल स्टडीज / सोशल साइंस के शिक्षकों के लिए)

60

60

कुल (समय 150 मिनट्स)

150 प्रश्न

150 अंक

*यदि आप का Teaching Subject गणित या विज्ञानं है तो आप विषय में 4 चुनेंगे। और यदि आप का Teaching Subject सामाजिक विज्ञान है तो आप 5 चुनेंगे। 

 

सीटीईटी एग्जाम सिलेबस 2021: पेपर -1 

 

ctet paper 1 syllabus
ctet paper 1

ctet paper 1 syllabus

ctet paper 1 syllabus

 

सीटीईटी का सिलेबस 2021पेपर – 2

 

ctet papr 2 syllabus

ctet paper 2 syllabus

CTET EXAM ELIGIBILITY (पात्रता)

1.1 कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं:प्राथमिक स्तर

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे या उत्तीर्ण ।

1.2 कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं: प्रारंभिक स्तर

  • स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक ( B.Ed )में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक( B.Ed ) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक ( B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अथवा
  • स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  • अ.जा./अनु.ज.जा/अ.पि.व./विशेष रूप से विकलांग जैसी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में 5% अंकों की छूट की अनुमति होगी ।

 

CTET 2020-21 आयु सीमा

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सीटीईटी 2020-21 की पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

 

 

NCERT NOTES IN HINDI 

JOIN OUR TELEGRAM FOR NOTES PDF .

 

4 thoughts on “CTET Exam Pattern and Syllabus in Hindi (2021) Paper 1 & 2”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *