बिहार सामान्य ज्ञान BSSC व राज्य की अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी ऐतिहासिक , भौगोलिक , आर्थिक एवं संस्कृतिक तथ्यों के अध्यायवार सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है । देश के प्रत्येक राज्य का अपना इतिहास रहा है ।
भारत को जानने के लिए हमें राज्यों का अध्ययन करना चाहिए राज्यों के विषय में जानना भी आवश्यक हो जाता है , क्योंकि हम इनके माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़ने में सक्षम होते है । ये हमारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए सही दिशा प्रदान करती है
बिहार एक दृष्टि में
∆ सामान्य परिचय
• स्थापना – 22 मार्च, 1912
• राजधानी – पटना
• राजकीय भाषा – हिन्दी
• द्वितीय राजकीय भाषा – उर्दू
• क्षेत्रफल – 94,163 वर्ग किमी
• देश के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत – 2.86%
• क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में स्थान – 13 वाँ
• लम्बाई (उत्तर से दक्षिण की ओर) – 345 किमी
• चौड़ाई (पूर्व से पश्चिम की ओर) – 483 किमी
• अक्षांशीय विस्तार – 24° 21′ 10″ से 27° 31′ 15′ उतरी अक्षांश
• देशान्तरीय विस्तार – 83° 19′ 50″ से 88° 17’40” पूर्वी देशान्तर
∆ राजनीतिक परिचय
• प्रमण्डल – 9
• जिलों की संख्या – 38
• अनुमण्डलों की संख्या – 101
• प्रखण्डों की संख्या – 534
• लोकसभा क्षेत्र – 40
• राज्यसभा क्षेत्र – 6
• महानगरों को सख्या – 1 (पटना)
• उच्च न्यायलय – पटना में (वर्ष 1916 में स्थापित)
• लोकसभा में अनुसूचित जाति की आरक्षित संख्या – 06