आज यानी 1 मई को दुनिया भर में मजदूर दिवस ( majdur diwas ) या श्रमिक दिवस मनाया जा रहा है
भारत में मई दिवस और इंटरनेशनल लेबर डे को कामगारों के बीच जश्न के साथ मनाए जाने की शुरुआत दुनिया के करीब 34 साल बाद हुई.
आज लगभग पूरी दुनिया में वैधानिक रूप से कर्मचारियों, मजदूरों या कामगारों के लिए एक दिन में काम के 8 घंटे तय हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह शिकागो आंदोलन को ही माना जाता है
हफ्ते में एक दिन छुट्टी की शुरुआत भी इस आंदोलन की देन ही मानी जाती है
भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने चेन्नई तत्कालीन मद्रास में 1 मई 1923 को मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत की थी